I myself didn't realize when I was dropped, Iqbal Abdulla on his IPL journey (Image Source: Google)
साल 2008 में जब भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीता तब उसी टीम में एक 19 साल के खिलाड़ी इकबाल अबदुल्ला भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे।
अबदुल्ला को भले ही भारत की नेशनल टीम से खेलने का बुलावा नहीं आया लेकिन आईपीएल में उन्होंने कई टीम को अपनी सेवाएं दी। 2008 से लेकर 2013 तक वो केकआर की टीम के लिए खेलें और 2014 में राजस्थान की टीम ने उन्हें खरीदा। 2015 से लेकर 2017 तक वो कोहली की आरसीबी की ओर से खेलते हुए नजर आए।
हालांकि अबदुल्ला ने एक बेहद ही हैरान करने वाली बात कहीं और कहा कि उन्हें खुद पता नहीं चला कि वो कब आईपीएल से बाहर हो गए।