Dinesh Karthik (Image Credit: BCCI)
आईपीएल-13 में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे लीग में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उनकी टीम इस जीत की हकदार थी। कोलकाता के गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 142 रनों पर ही सीमित कर दिया और इस लक्ष्य को 18 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "जीत हासिल करना अच्छा एहसास है। हम काफी मेहनत कर रहे थे और हम इसके हकदार थे। मुझे लगता है कि हमारे लिए हरफनमौला खिलाड़ियों का रहना एक अच्छी एडवांटेज है। हम उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से उपयोग में ले सकते हैं।"
टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। उन्हीं में से एक शुभमन गिल ने नाबाद 70 रन बना कोलकाता को जीत दिलाई।