Babar Azam (IANS)
लाहौर, 15 जुलाई | पाकिस्तान की इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट और टी-20 सीरीज कोविड-19 के लिए तय किए गए प्रोटोकॉल्स के हिसाब से खेली जाएगी। इसी कारण प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को स्टैंड से नहीं देख पाएंगे। प्रशंसकों को और खिलाड़ियों के बीच गैप को कम करने के लिए पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और उनकी आठ साल की प्रशंसक सामिया अफसार के बीच वीडियो कॉल करवाई। बाबर इस समय इंग्लैंड में हैं तो वहीं सामिया लाहौर में रहती हैं।
सामिया ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उनका बल्लेबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में सामिया जिस तरह की बल्लेबाजी करती हुई दिखाई दे रही हैं उसने सभी को काफी प्रभावित किया है।
उनकी बल्लेबाजी देखते हुए कुमार संगकारा काफी प्रभावित हुए थे उन्होंने ट्वीट किया था।