भारत में बेशक क्रिकेट को बाकी खेलों से ज्यादा प्यार मिलता है लेकिन ओलंपिक 2024 में हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसने देशवासियों में बाकी खेलों के प्रति भी जागरुकता को बढ़ाया। भारतीय फैंस इस बार बैडमिंटन में मेडल की आस लगाए बैठे थे लेकिन युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मेंडल लाने से चूक गए।
हालांकि, लक्ष्य सेन ने मेडल बेशक ना जीता हो लेकिन उन्होंने अपने खेल से करोड़ों भारतीयों के दिल जीत लिए। पेरिस ओलंपिक के बाद लक्ष्य जब भारत लौटे तो उनका भी ज़ोरदार स्वागत किया गया और हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने ओलंपिक के सफर के बारे में भी बात की। इस दौरान लक्ष्य ने भारत में सबसे बड़े खेल आइकन के बारे में भी बताया।
जब लक्ष्य से पूछा गया कि उनके मुताबिक, भारत में सबसे बड़ा खेल आइकन कौन है? तो उन्होंने किसी और का नहीं बल्कि आधुनिक युग के दिग्गज विराट कोहली का नाम लिया। इतना ही नहीं, लक्ष्य ने ये भी कहा कि वो बैडमिंटन के विराट कोहली बनना चाहते हैं। सेन और कोहली के बीच तुलना पहली नज़र में अलग-अलग लग सकती है, क्योंकि उनके खेल अलग-अलग हैं। हालांकि, खेल के प्रति उनका दृष्टिकोण एक ही नजर आता है।
Lakshya Sen wants to be 'Virat Kohli of Indian badminton' #CricketTwitter #India #Badminton #LakshyaSen pic.twitter.com/FjcU9THwdL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 29, 2024