Amit Mishra Retirement: भारतीय टीम और आईपीएल के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद अपने करियर से जुड़ा चौंकाने वाला किस्सा साझा किया। मिश्रा ने बताया कि 2003 में डेब्यू के बाद लगातार 5 साल टीम से बाहर रहने के कारण वे डिप्रेशन और गुस्से में थे, लेकिन क्रिकेट से प्यार ने उन्हें वापसी के लिए प्रेरित किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार (4 सितंबर) को सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इस मौके पर उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कई बातें साझा कीं। मिश्रा ने बताया कि 2003 में बांग्लादेश में डेब्यू के बाद लगातार पांच साल टीम से बाहर रहना उनके लिए सबसे मुश्किल दौर था।
मिश्रा ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा, "डेब्यू के बाद मेरे करियर में पांच साल का गैप आया। अगर ये गैप न होता तो मैं और ज्यादा मैच खेल सकता था। उस दौरान मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन टीम में वापसी नहीं हो पा रही थी। उस समय मैं करीब डेढ़ साल तक डिप्रेशन में रहा और गुस्सा भी था।"