Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs ENG: आज से मैं आर अश्विन को Legend कहूंगा, कप्तान कोहली ने की दिग्गज स्पिनर की जमकर तारीफ

कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की, जहां पहली तीन पारियों में दोनों टीम कम स्कोर पर आउट हो गई और मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला

Advertisement
'I Will Call Him Legend From Today', Virat Kohli On R Ashwin As He Gets 400 Test Wickets
'I Will Call Him Legend From Today', Virat Kohli On R Ashwin As He Gets 400 Test Wickets (Image Credit- BCCI Twitter)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Feb 25, 2021 • 10:19 PM

कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की, जहां पहली तीन पारियों में दोनों टीम कम स्कोर पर आउट हो गई और मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया डे-नाइट टेस्ट मैच दो दिन में ही खत्म हो गया। 

Shubham Shah
By Shubham Shah
February 25, 2021 • 10:19 PM

अपने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की लीड ले ली।

Trending

कोहली ने मैच के बाद कहा, "ईमानदारी से कहूं, तो मुझे नहीं लगता कि दानों टीमों की बल्लेबाजी की गुणवत्ता अच्छी थी। उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया टीमों के बल्लेबाजों के पास स्किल्स का अभाव था। गेंद कल अच्छी तरह से आ रही थी और गेंद मुड़ रही थी और पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए यह एक अच्छी विकेट थी। दोनों टीमों की बल्लेबाजी खराब थी।"

कोहली ने भारत में बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने जहां देश में अब तक 29 मैचों में कप्तानी की है वहीं धोनी 30 मैचों में कप्तान रहे हैं। कोहली ने बतौर कप्तान अपने देश में अब 22 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि धोनी के नामा घर में 21 जीत है।

उन्होंने कहा, "यह विचित्र था कि 30 विकेटों में से 21 विकेट सीधे गेंदों पर मिली। यह एकाग्रता में चूक था। यही टेस्ट क्रिकेट है-यह बल्लेबाजों का खुद को पर्याप्त रूप से लागू नहीं करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।"

कोहली ने कहा कि तीसरे टेस्ट में 70 रन पर 11 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा की तुलना में बहुत तेज गेंदबाजी करते हैं।

उन्होंने कहा, "जब जड्डू (रवींद्र जडेजा) चोटिल हो गए थे, तो बहुत से लोगों को राहत मिली होगी, लेकिन यह (अक्षर पटेल) आते हैं और जडेजा की तुलना में तेजी से गेंदबाजी करते है। मुझे नहीं पता कि गुजरातियों और बाएं हाथ के स्पिन के साथ क्या है।"

कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा, "अश्विन ने जो योगदान दिया है उस पर हम सभी को खड़े होने और गर्व करने की जरूरत है। मैंने उससे कहा कि मैं उन्हें आज से लीजेंड कहूंगा। वह एक मॉडर्न लीजेंड है।"

Advertisement

Advertisement