Advertisement
Advertisement
Advertisement

अगर मुझे लगेगा कि मैं बोझ बना गया हूं तो टी-20 से संन्यास ले लूंगा : शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने आज कहा कि जिस दिन उन्हें यह लगेगा कि वे टीम पर बोझ हैं

Advertisement
Shahid Afridi
Shahid Afridi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 28, 2015 • 08:11 AM

करांची/नई दिल्ली, 28 अप्रैल (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने आज कहा कि जिस दिन उन्हें यह लगेगा कि वे टीम पर बोझ हैं, उस दिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। अफरीदी ने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि सीनियर खिलाड़ी टीम को निराश कर रहे हैं। मौजूदा खराब फार्म के साथ हम जीतने की अधिक उम्मीद नहीं कर सकते। मैं आगे बढ़कर अगुआई करना चाहता हूं अगर मुझे लगेगा कि मैं बोझ बना गया हूं तो मैं भारत में अगले साल होने वाले आईसीसी ट्वेंटी20 क्रिकेट विश्व कप से काफी पहले इस प्रारूप में खेलना छोड़ दूंगा।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 28, 2015 • 08:11 AM

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजर रहा है। अगर सीनियर योगदान नहीं देंगे तो समस्या केवल बढ़ेगी ही। हमें युवाओं के साथ प्रयोग करना होगा और विश्व टी20 से पहले क्षमतावान संयोजन तैयार करना होगा लेकिन इसके लिए हमें स्थापित खिलाड़ियों के सहयोग की जरूरत है।’’

Trending

गौरतलब है कि पैंतीस साल के अफरीदी ने विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जबकि उन्होंने 2010 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने हाल में कहा था कि वह टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और भारत में अगले साल होने वाली विश्व टी20 चैंपियनशिप के लिए मजबूत टीम तैयार करने पर ध्यान लगायेंगे।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement