IPL 2021 बीच में ही छोड़ने वाले थे युजवेंद्र चहल, टूर्नामेंट सस्पेंड होने के बाद किया बड़ा खुलासा
कई आईपीएल टीमों में बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण दुनिया की इस मशहूर क्रिकेट लीग को बीच में ही स्थगित कर दिया गया। जब आईपीएल को सस्पेंड किया गया तब कुल 29 मैच हो चुके थे और अभी भी 31
कई आईपीएल टीमों में बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण दुनिया की इस मशहूर क्रिकेट लीग को बीच में ही स्थगित कर दिया गया। जब आईपीएल को सस्पेंड किया गया तब कुल 29 मैच हो चुके थे और अभी भी 31 मुकाबले होने बाकी थे।
लेकिन अब इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले स्टार भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा है कि अगर आईपीएल सस्पेंड नहीं भी होता तो उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया होता।
Trending
इस बड़े खुलासे के बाद उन्होंने बताया कि जब वो इस लीग में खेल रहे थे तो उनके घर पर उनके माता -पिता कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई रहे थे और उनके घर की हालात बिल्कुल सही नहीं थी।
चहल ने कहा कि उनकी मां के अंदर कोरोना के काफी कम लक्षण दिख रहे थे लेकिन पिता की हालत थोड़ी नाजुक थी। वो गुड़गांव के एक हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्होंने कहा कि उनके लिए बहुत मुश्किल था कि वो खेल पर ध्यान दे और उनको माता-पिता की चिंता सता रही थी।
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा," जब मैंने सुना की पेरेंट्स की तबीयत बेहद खराब है तो मैं आईपीएल से ब्रेक के बारे में सोच रहा था। मेरे लिए यह काफी मुश्किल था कि मैं खेल पर ध्यान दूं जबकि वो घर पर अकेले थे। 3 मई को उनका टेस्ट पॉजिटीव आया और कुछ दिनों बाद टूर्नामेंट भी सस्पेंड हो गया।"
आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि उनके पिता का ऑक्सीजन लेवल 85-86 हो गया था और उनको फिर हॉस्पिटल में शिफ्ट करना पड़ा।