अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार, 4 सितंबर को महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए टिकटों की बिक्री की घोषणा कर दी। ये मेगा इवेंट 30 सितंबर से शुरू होगा और इसकी संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच पहले मैच से होगी।
दिलचस्प बात ये है कि आईसीसी ने पहले चरण में सभी लीग मैचों के टिकट रिकॉर्ड-कम कीमतों पर जारी किए हैं, जो किसी भी आईसीसी वैश्विक आयोजन के लिए मात्र 100 रुपये (लगभग 1.14 अमेरिकी डॉलर) है। वर्ल्ड कप में टिकट की इतनी कम कीमत रखने का उद्देश्य खचाखच भरे स्टेडियम और उत्साही दर्शकों को सुनिश्चित करना है।
टिकट की कीमत कम होने से इस बार के महिला वर्ल्ड कप को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचते हुए देखा जा सकता है। इस आयोजन को और भी भव्य बनाने के लिए, प्रसिद्ध भारतीय गायिका श्रेया घोषाल गुवाहाटी में उद्घाटन समारोह से पहले, समारोह में प्रस्तुति देंगी। घोषाल ने टूर्नामेंट का आधिकारिक गान, 'ब्रिंग इट होम' भी रिकॉर्ड किया है।