Advertisement

आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अध्यक्ष की अपील, युवा करें पहल

मुंबई, 6 मार्च (Cricketnmore) : भारत में मंगलवार से वर्ल्ड टी20 का आगाज होने वाला है और इसके मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टचार रोधी इकाई के प्रमुख रूनी फ्लानागन ने रविवार को कहा कि युवाओं को कदम उठाने चाहिए

Advertisement
रूनी फ्लानागन इमेज
रूनी फ्लानागन इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 06, 2016 • 06:15 PM

मुंबई, 6 मार्च (Cricketnmore): भारत में मंगलवार से वर्ल्ड टी20 का आगाज होने वाला है और इसके मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टचार रोधी इकाई के प्रमुख रूनी फ्लानागन ने रविवार को कहा कि युवाओं को कदम उठाने चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह खेल पारदर्शी रूप से खेला जाए। नागपुर से आठ मार्च से शुरू होने वाले 27 दिवसीय वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट का आयोजन भारत के आठ स्थलों पर होगा। इस खेल का आयोजन तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में भी होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 06, 2016 • 06:15 PM

रूनी ने कहा, "हम क्रिकेट से या अन्य खेलों से भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से समाप्त नहीं कर सके लेकिन हमें इससे निजात पाने के लिए अपना बेहतर प्रयास करना होगा। हमें इसके लिए विशेष रूप से युवा खिलाड़ियों की जरूरत है।"

Trending

रूनी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है और उन्हें लगातार इस संबंध में शिक्षित कर रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे। आशा है कि हमें इस खेल के बाद भ्रष्टाचार के बारे में बात करने की जरूरत न पड़े। हमने भ्रष्टाचार से बचने के लिए सब-कुछ किया है और चाहते हैं कि इस टूर्नामेंट का समापन अच्छा हो।"

उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आईसीसी एक इकाई के रूप में काफी छोटी है। हम पुलिस बल नहीं हैं और हमारे पास पुलिस बल जैसी ताकत भी नहीं है ना ही हम उनके जैसी ताकत हासिल कर सकते हैं, लेकिन हम उन सभी देशों के पुलिस बल के साथ अच्छे संबंध स्थापित कर सकते हैं, जहां क्रिकेट खेला जाता है।"

सेवानिवृत्त वरिष्ठ ब्रिटिश पुलिस अधिकारी को आशा है वर्ल्ड टी20 का छठा संस्करण सफल होगा और किसी भी भ्रष्टाचार से अछूता रहेगा।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement