Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप 2015 क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल टूर्नामेंट : एन श्रीनिवासन

आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने वर्ल्डकप 2015 को क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल टूर्नामेंट बताया। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया

Advertisement
World Cup 2015
World Cup 2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 30, 2015 • 05:15 PM

नई दिल्ली, 30 मार्च (CRICKETNMORE) । आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने वर्ल्डकप 2015 को क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल टूर्नामेंट बताया। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं बार खिताब जीतने पर बधाई दी। उन्होंने एक बयान में कहा , आईसीसी की ओर से मैं सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं बार खिताब जीतने पर बधाई देना चाहूंगा। ऑस्ट्रेलिया ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया और जीत की हकदार थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 30, 2015 • 05:15 PM

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 93,000 से ज्यादा दर्शकों के सामने कल न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। श्रीनिवासन ने कहा कि इस वर्ल्ड कप के आयोजन से आईसीसी बहुत खुश है।

Trending

उन्होंने कहा , यह अद्भुत टूर्नामेंट था जिसकी यादें लंबे समय तक ताजा रहेंगी। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में नये मानदंड कायम किये हैं। उन्हें बधाई,बल्कि सभी टीमों को बधाई जिन्होंने पिछले सात सप्ताह शानदार खेल दिखाया और दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों का मनोरंजन किया।

श्रीनिवासन ने सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भी तारीफ की। उन्होंने कहा ,इस स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी आसान नहीं होती। मैं आईसीसी स्टाफ और स्थानीय आयोजन समिति के चेयरमैन रॉफ वाटर्स, सीईओ जान हर्नडेन, न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख थेरेसे वाल्श और पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने पिछले तीन साल कड़ी मेहनत करके इस आयोजन को कामयाब बनाया।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement