पाकिस्तान टी20 ट्राई-सीरीज़ फाइनल में अंपायर के फैसले पर नाराज़ होकर बहस करना पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान को महंगा पड़ गया। आईसीसी ने उन पर 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया है और उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ गया है। हालांकि, यह पिछले दो सालों में उनकी पहली गलती थी।
पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज़ फखर जमान पर आईसीसी ने एक्शन लेते हुए उन्हें फाइन किया है और साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ दिया है। यह सजा श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पाकिस्तान टी20 ट्राई-सीरीज़ फाइनल के दौरान अंपायर के साथ बहस करने के मामले में दी गई है।
यह पूरा मामला पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में हुआ, जब फखर जमान अपने आउट होने के फैसले से नाराज़ हो गए और ऑन-फील्ड अंपायरों से लंबी बहस करने लगे। इस वाकये को मैच अधिकारियों ने आईसीसी को रिपोर्ट किया, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई।