इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (ICC) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Indore Pitch Rating) की पिच को खराब करार दिया है। बता दें कि भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच इस स्टेडियम में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच दो दिन औऱ एक सेशन में खत्म हो गया। इस पिच में पहले दिन से से ही स्पिनर्स के लिए मदद थी। इस मुकाबले में कुल 31 विकेट गिरे, जिसमें से 14 विकेट पहले दिन गिरे। मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों ने 26 विकेट लिए, चार तेज गेंदबाजों ने और एर खिलाड़ी रनआउट हुआ।
होलकर स्टेडियम को आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ के बातचीत करने के परिणामस्वरूप तीन डिमेरिट अंक दिए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इसके खिलाफ अपनी करने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है।
मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कहा, “ पिच बहुत सूखी थी, मेरे विचार में यह बल्ले और गेंद के बीच एक समान प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। शुरूआत से ही पिच स्पिनर्स के लिए मददगार थी। मैच की पांचवीं गेंद पर ही पिच की सतह टूटने लग गई थी।
The ICC has deemed the Indore pitch as “poor”#CricketTwitter #INDvAUS #Indore #IndianCricket pic.twitter.com/Xn3viTZGAl
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 3, 2023