ICC ने की 2024 की वनडे टीम की घोषणा, टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं (Image Source: AFP)
ICC Men's ODI Team of the Year for 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 की पुरुष वनडे टीम चुनी है। टीम में भारत का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। बता दें कि भारतीय टीम ने पिछले साल तीन वनडे मैच ही खेले थे। पिछले 20 साल में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब आईसीसी वनडे टीम में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं।
इस टीम में श्रीलंका के चार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तीन-तीन और वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी शामिल है।
ओपनिंग जोड़ी के तौर सईम अयूब और रहमानुल्लाह गुरबाज को चुना है। 2024 में अयूब ने 9 मैच में 515 रन औऱ गुरबाज न 11 मैच में 531 रन बनाए ।
Only twice, no Indian was named in ICC Men's ODI Team of the Year.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 24, 2025
2021 (Ind played just 6 ODIs)
2024 (Ind played just 3 ODIs)