Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी मैच रेफरी नियुक्त किए गए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्ड्सन

दुबई, 21 सितम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिची रिचर्ड्सन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरियों के इलीट पैनल में शामिल किया गया है। आईसीसी ने सोमवार को इस पद पर रिचर्ड्सन की नियुक्ति की पुष्टि

Advertisement
ICC names ex-Windies skipper Richie Richardson to
ICC names ex-Windies skipper Richie Richardson to ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 21, 2015 • 09:38 AM

दुबई, 21 सितम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिची रिचर्ड्सन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरियों के इलीट पैनल में शामिल किया गया है। आईसीसी ने सोमवार को इस पद पर रिचर्ड्सन की नियुक्ति की पुष्टि की। आईसीसी ने कहा है कि रिचर्ड्सन इस साल के अंत तक यह काम शुरू करेंगे। वह श्रीलंका के रोशन महानामा का स्थान लेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 21, 2015 • 09:38 AM

रिचर्ड्सन 2007 में रिटायर हुए क्लाइव लॉयड के बाद इस पद आसीन होने वाले पहले कैरेबियाई हैं। लॉयड से पहले जैरी हेनरिक्स, कैमी स्मिथ, एवर्टन वीक्स और क्लाइड वॉल्कट इस पद पर काम कर चुके हैं।

Trending

रिचर्ड्सन ने वेस्टइंडीज के लिए 1983 से 1995 के बीच कुल 86 टेस्ट और 224 एकदिवसीय मैच खेले। वह कैरेबियाई टीम के कप्तान भी रहे हैं। इसके अलावा वह वेस्टइंडीज क्रिकेट को प्रबंधक के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि महानामा ने पिछले दिनों इस पद को छोड़ने की पेशकश की थी। आईसीसी ने उसे स्वीकार कर लिया था। विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के सदस्य महानामा ने कहा था कि वह अपने परिवार और व्यवसाय पर ध्यान लगाना चाहते हैं।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement