ICC names ex-Windies skipper Richie Richardson to ()
दुबई, 21 सितम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिची रिचर्ड्सन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरियों के इलीट पैनल में शामिल किया गया है। आईसीसी ने सोमवार को इस पद पर रिचर्ड्सन की नियुक्ति की पुष्टि की। आईसीसी ने कहा है कि रिचर्ड्सन इस साल के अंत तक यह काम शुरू करेंगे। वह श्रीलंका के रोशन महानामा का स्थान लेंगे।
रिचर्ड्सन 2007 में रिटायर हुए क्लाइव लॉयड के बाद इस पद आसीन होने वाले पहले कैरेबियाई हैं। लॉयड से पहले जैरी हेनरिक्स, कैमी स्मिथ, एवर्टन वीक्स और क्लाइड वॉल्कट इस पद पर काम कर चुके हैं।
रिचर्ड्सन ने वेस्टइंडीज के लिए 1983 से 1995 के बीच कुल 86 टेस्ट और 224 एकदिवसीय मैच खेले। वह कैरेबियाई टीम के कप्तान भी रहे हैं। इसके अलावा वह वेस्टइंडीज क्रिकेट को प्रबंधक के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।