वर्ल्ड कप 2015 के लिये विश्लेषण साझेदार बनी “एसएपी एसई”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंटरप्राइज एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सेवाप्रदाता मशहूर कंपनी एसएपी एसई को वर्ल्ड कप कप 2015 के लिये विश्लेषण साझेदार बनाया है
नई दिल्ली, 01 दिसम्बर (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंटरप्राइज एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सेवाप्रदाता मशहूर कंपनी एसएपी एसई को वर्ल्ड कप कप 2015 के लिये विश्लेषण साझेदार बनाया है।
इस साझेदारी की शुरूआत तुरंत हो गई है और टूर्नामेंट के आखिर में एसएपी अपने एचएएनए प्लेटफार्म के जरिये आईसीसी नेटवर्क वेबसाइटों को आंकड़ों का विश्लेषणात्मक विवेचन मुहैया करायेगा। इसके अलावा क्लाउड आधारित सेवाओं के जरिये एसएपी वर्ल्ड कप कप से जुड़े आंकड़ों के आधार पर प्रशंसक टीमों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन विस्तार से विश्लेषण कर सकेंगे।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi