5 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच वन डे सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने गेंदबाजों की ताजा रैकिंग जारी की है। वन डे के टॉप 10 गेंदबाजों में भारत का कोई भी गेंदबाज शामिल नहीं है। जबकि वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नरेन नंबर 1 पर बने हुए हैं। श्रीलंका के खिलाफ 12 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क दो स्थान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..
वहीं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शकीब अल हसन को एक स्थान का नुकसान पर हुआ है और वह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। BREAKING: धोनी की फिल्म को लेकर युवराज सिंह ने जताई निराशा
टॉप 10 गेंदबाजों में साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी शामिल हैं। सातवें नंबर पर संयुक्त रूप डेल स्टेन और कगिसो रबाडा मौजूद हैं। जबकि मोर्ने मोर्कल नौवें स्थान पर हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के मैट हेनरी छठे और इंग्लैंड के आदिल रशीद दसवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्हें 6 स्थान का फायदा होगा। BREAKING: धोनी और युवराज सिंह के बीच आई खटास, धोनी, युवी का फोन भी नहीं उठाते हैं