Joginder Sharma (Twitter)
नई दिल्ली, 30 मार्च| अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले पूर्व तेज गेंदबाज और अब हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत जोगिंदर शर्मा की तारीफ की है।
कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं ताकि लोग घरों में ही रहे। इस समय जोगिंदर भी पुलिस के रूप में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
जोगिंदर ने कुछ दिन पहले ही अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें वह मास्क पहने हुए हैं और ग्लव्स लगाए हुए हैं। जोगिंदर के पोस्ट पर अब आईसीसी ने उन्हें सैल्यूट किया है।