Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होगा। इस टेस्ट सीरीज में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आपस में भिड़ते नज़र आएंगे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 बड़ी बैटल के बारे में जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में देखने को मिलेगी। यह बैटल खुद ICC ने चुनी है। इन खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम में भी शामिल कर सकते हैं।
विराट कोहली vs नाथन लियोन (Virat Kohli vs Nathan Lyon)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। BGT में विराट और नाथन लियोन के बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी। दरअसल, बीते समय में जहां एक तरफ विराट ने रन बनाए हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें स्पिनर्स ने खूब परेशान भी किया है। भारतीय ट्रैक पर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे कारगार गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं। ऐसे में बेस्ट बैटर और बेस्ट बॉलर के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। लियोन ने विराट को सात बार आउट किया है।

