ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की घोषणा, कोहली समेत इन खिलाड़ियों की रैंकिंग पॉइंट में बदलाव
20 दिसंबर। भारत के कप्तान विराट कोहली और केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 2 में कायम हैं। विराट कोहली 934 अंक के साथ नंबर वन पर बने हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर केन विलियमसन 915 अंक के
20 दिसंबर। भारत के कप्तान विराट कोहली और केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 2 में कायम हैं। विराट कोहली 934 अंक के साथ नंबर वन पर बने हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर केन विलियमसन 915 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दोनों की रैंकिंग में बदलाव हुआ है। जानिए टॉप 10 खबर
पर्थ टेस्ट मैच में पहली पारी में शतक लगाने के कारण कोहली को 14 अंक का फायदा हुआ और 934 अंक पर पहुंचे। कोहली के पॉइंट में इजाफा होते ही केन विलियमसन से अब 19 पॉइंट आगे निकल आए हैं।
Trending
वहीं दूसरी ओर केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 91 रन की पारी खेलकर अपने पॉइंट्स में भी इजाफा किया और अपने बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे हैं। केन विलियमसन ने इस मामले में वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली के रैंकिंग की बराबरी की है।
वहीं नाथन लियोन ने गजब का परफॉर्मेंस कर अपने रैंकिंग में सुधार कर किया और 4 पॉइंट्स का इजाफा करते हुए 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं मोहम्मद शमी 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह अपने करियर के बेस्ट रैंकिंग 28वें नंबर पर पहुंचे हैं।
Virat Kohli on top #ICC pic.twitter.com/6wZDnHGCZK
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) December 20, 2018