लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग्स जारी कर दी हैं। साउथ अफ्रीका से फाइनल हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान बनाए रखा है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को एडेन मारक्रम की शानदार पारी और कगिसो रबाडा के नौ विकेट की बदौलत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में करारी हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, WTC फाइनल के बाद अपडेट की गई रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को कोई नुकसान नहीं हुआ है और उन्होंने पहले नंबर पर अपना दबदबा बनाए रखा है।ऑस्ट्रेलियाई टीम 123 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई। वहीं, साउथ अफ्रीका अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। अब तक खेले गए 22 मैचों में उनके 114 रेटिंग अंक हैं। वो दूसरे स्थान पर इंग्लैंड को पछाड़ने में सफल रहे और अब इन दोनों टीमों के बीच एक अंक का अंतर है।
बता दें कि टॉप रैंकिंग वाली टीम को हराने पर सबसे अधिक अंक मिलते हैं और प्रोटियाज को लॉर्ड्स में जीत के लिए तीन रेटिंग अंक दिए गए। प्रोटियाज की टेस्ट टीम इस महीने के अंत में 28 जून से जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की सीरीज से वापसी करेगी। तालिका में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया भी 25 जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर वापस आएगी।