Austalia vs south africa wtc final
ICC ने जारी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग्स, WTC Final में हार के बाद भी टेस्ट में नंबर वन है ऑस्ट्रेलिया
लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग्स जारी कर दी हैं। साउथ अफ्रीका से फाइनल हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान बनाए रखा है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को एडेन मारक्रम की शानदार पारी और कगिसो रबाडा के नौ विकेट की बदौलत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में करारी हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, WTC फाइनल के बाद अपडेट की गई रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को कोई नुकसान नहीं हुआ है और उन्होंने पहले नंबर पर अपना दबदबा बनाए रखा है।ऑस्ट्रेलियाई टीम 123 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई। वहीं, साउथ अफ्रीका अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। अब तक खेले गए 22 मैचों में उनके 114 रेटिंग अंक हैं। वो दूसरे स्थान पर इंग्लैंड को पछाड़ने में सफल रहे और अब इन दोनों टीमों के बीच एक अंक का अंतर है।
Related Cricket News on Austalia vs south africa wtc final
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago