आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल के आखिर में भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है। 2011 के बाद वनडे वर्ल्ड कप फिर से भारत में होने जा रहा है ऐसे में भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार ट्रॉफी जरूर जीते। हालांकि, इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कुछ ऐसा किया है जिसने भारतीय फैंस को खुश कर दिया है।
आईसीसी ने 19 जुलाई, 2023 के दिन वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है और फैंस कई तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। आईसीसी ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "किंग खान क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी लगभग यहीं है।"
आईसीसी के इस पोस्ट पर कुछ फैंस पॉज़ीटिव कमेंट्स कर रहे हैं जबकि कुछ फैंस नेगेटिव कमेंटस भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसका क्या लेना देना है ट्रॉफी से। जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा कि शाहरुख के हाथ ट्रॉफी पर लग गए हैं तो विराट कोहली के भी लग ही जाएंगे। कुल मिलाकर फैंस का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है।
King Khan #CWC23 Trophy
— ICC (@ICC) July 19, 2023
It’s nearly here … pic.twitter.com/TK55V3VkfA