Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल ने की ऐसी हरतक, एक मैच के लिए किया गया सस्पेंड

23 नवंबर। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया है। विंडीज गेंदबाज पर यह प्रतिबंध यहां खेले जा रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज इमरूल कायेस से विवाद के

Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल ने की ऐसी हरतक, एक मैच के लिए कि
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल ने की ऐसी हरतक, एक मैच के लिए कि (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 23, 2018 • 04:50 PM

23 नवंबर। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिएल पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया है। विंडीज गेंदबाज पर यह प्रतिबंध यहां खेले जा रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज इमरूल कायेस से विवाद के बाद लगा है। आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।  स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 23, 2018 • 04:50 PM

इस प्रतिबंध के कारण गेब्रिएल 30 नवंबर से मीरपुर में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।  मैच के पहले दिन आठवें ओवर के दौरान गेब्रिएल ने कायेस को कंधा मारा था।

Trending

गेब्रिएल इस दौरान गेंद करते हुए अपने फॉलो थ्रो में थे। बल्लेबाज इस समय लेग साइड पर रन ले रहा था और उनका ध्यान गेंदबाज की तरफ नहीं था। गेब्रिएल को मैदानी अंपायर अलीम दार ने चेतावनी दी थी लेकिन इसके बाद 10वें ओवर में गेब्रिएल ने कायेस को एक बार फिर कंधा मारा। इसके बाद दोनों में बहस हुई।

वेस्टइंडीज के गेंदबाज को इसके बाद दो नकारात्मक अंक मिले और मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। दो नकारात्मक अंक होने के कारण गेब्रिएल के नकारात्मक अंकों की संख्या पांच हो गई और इसी कारण उन पर आईसीसी ने एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया है। 

आईसीसी ने उन्हें अपनी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मैच में खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, मैच रेफरी और अन्य के साथ शारीरिक विवाद करना शामिल है। 

आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि गेब्रिएल ने अपनी गलती मान ली है और मैच रेफरी डेविड बून द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया है इसलिए कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। उनके ऊपर यह आरोप मैदानी अंपायर अलीम दार, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रूचिरा पालियागुरुगे और मासुदुर रहमान ने लगाए थे। स्कोरकार्ड

Advertisement

Advertisement