यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम रवाना हो गई है। कीवी टीम को एयरपोर्ट पर मिलने के लिए बाल कलाकार एंगस और मटिल्डा भी पहुंचे थे। एंगस और मटिल्डा वही दो बच्चे हैं जिन्होंने पिछले महीने, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान किया था। अब जब कीवी टीम रवाना होने वाली थी, तब ये दोनों एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
न्यूज़ीलैंड ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एंगस और मटिल्डा कीवी क्रिकेटर्स से कई मज़ेदार सवाल पूछते हैं। इस दौरान डेरिल मिचेल ने टीम अनाउंसमेंट के लिए इन दोनों बच्चों की तारीफ भी की। मिचेल ने कहा, "आप लोगों ने टीम की घोषणा करके अच्छा काम किया।" मटिल्डा ने जवाब दिया, "आप लोगों ने टीम बनाने में अच्छा काम किया।"
इसके बाद इन दोनों बच्चों ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ भी मजेदार बातचीत की और उनसे टीम के साथ उन्हें भी ले जाने के लिए कहा। इन दोनों बच्चों ने कहा, 'क्या हम आपके साथ आ सकते हैं?' इसके साथ ही एंगस ने न्यूजीलैंड के कप्तान से पूछा, "आप फ्लाइट में कौन सी फिल्में देखेंगे।" जिस पर विलियमसन ने जवाब दिया, 'ड्यून'।
From the squad announcement press conference to the departure check-in desk
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) May 28, 2024
Join Angus and Matilda on @T20WorldCup Departure Day #T20WorldCup #CricketNation #Cricket pic.twitter.com/qIMjDClPfp