दुबई, 11 जून | आईसीसी ने बुधवार को हुई अपने बोर्ड की बैठक में इसी साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर रूकने और इंतजार करने की नीति अपनाने का फैसला किया है। आईसीसी इस टूर्नामेंट पर फैसला लेने से पहले स्थिति को अच्छे से परखना चाहती है। इसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस टूर्नामेंट पर काले बादल मंडरा रहे हैं। आईसीसी और क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस बात को सुनिश्चित करने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं कि यह टूर्नामेंट तय समय पर हो सके।
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "आईसीसी बोर्ड ने आज फैसला किया है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप-2020 और अगले साल होने वाले महिला वर्ल्ड कप को लेकर विकल्पों पर चर्चा जारी रखेंगे और अगले महीने तक जब स्थिति और साफ हो जाएंगी तो इस पर चर्चा की जाएगी।"
बयान में कहा गया है, "बोर्ड ने फैसला किया है कि वो कोविड-19 के कारण लगातार बदल रही स्थितियों की समीक्षा करना चाहेगी और अपने सभी हितधारकों जिसमें सरकार भी शामिल है, के साथ मिलकर इस बात पर चर्चा करेगी कि किस तरह से टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के स्वास्थ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट आयोजित किया जा सकता है।"