कोलकाता, 10 दिसम्बर- आईसीसी ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दो और ड्रेसिंग रूम चाहता है। ईडन को अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप फाइनल की मेजबानी मिली है और आईसीसी ने इसी को देखते हुए दो और ड्रेसिग रूम बनाए जाने की बात कही है। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को आईसीसी के इस मांग की पुष्टि की है।
अभी ईडन में सिर्फ दो ड्रेसिंग रूम हैं। एक घरेलू और एक भ्रमणकारी टीम द्वारा उपयोग में लाया जाता है लेकिन चूंकी महिला टी-20 विश्व कप का भी आयोजन तीन अप्रैल को ही होना है, इस कारण आईसीसी ने सीएबी को चैर ड्रेसिंग रूम तैयार रखने को कहा है।
अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हां, आईसीसी ने हमसे दो और ड्रेसिंग रूम बनाने को कहा है। हम इस पर चर्चा करेंगे।"
टी-20 विश्व कपके बीते संस्करण में मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में समान कारण से चार ड्रेसिंग रूम बनाए गए थे।
एजेंसी