India Women vs England Women: चार्लोट डीन (Charlotte Dean) की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान हीदर नाइट (Heather Knight) के नाबाद अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार (16 मार्च) को खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की चार मैचों में यह पहली जीत है वहीं भारत की चार मुकाबलों में दूसरी हार।
भारत के 134 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 31.2 ओवरों में 6 विकेट गवांकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 18 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिचा घोष ने 33 रन, वहीं झूलन गोस्वामी ने 20 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने 36.2 ओवर में 134 रन तक पहुंच सकी।
England have secured their first win in this World Cup!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 16, 2022
.
.#CWC #WomensWorldCup #England #India pic.twitter.com/OiO66DI24d