आईपीएल 2021 के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चौथी बार ट्रॉफी को अपने नाम करने का कारनामा किया। इस बड़े मुकाबले में केकेआर को 27 रनों से हार मिली और चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2020 की कड़वी यादों को धोते हुए यह दिखा दिया कि धोनी की इस टीम में आज भी पूरा दमखम है कि वो किसी भी हालात से निकलकर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए पहुंचे तब सीएसके के कप्तान धोनी ने अपने बयान से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि केकेआर की टीम ने टूर्नामेंट में बेहतरीन काम किया है और आईपीएल के पहले हाफ में पिछड़ने के बाद उन्होंने जिस तरह से वापसी की वो लाजवाब रही। उन्होंने ये तक कह दिया कि केकेआर की टीम को इस साल का आईपीएल फाइनल जीतना चाहिए था।
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा -"इससे पहले की मैं सीएसके से बात करूं ये जरूरी है कि मैं केकेआर के बारे में कुछ बोलूं। पहले फेज में वो जिस हालात में थे वहां से वापसी करके जो उन्होंने किया है वो करना बेहद आसान नहीं है। अगर कोई टीम आईपीएल जीतने की हकदार थी तो वो केकेआर है। मेरे ख्याल से उस ब्रेक ने उनकी मदद की।"
"If any team deserved to win this year's IPL, i feel its KKR." - M.S Dhoni.
— SADDY (@king_sadashiva) October 15, 2021
Held your heads high, proud of my team @KKRiders #IPLFinal #CSKvsKKR pic.twitter.com/V273JCq5JY