Advertisement
Advertisement
Advertisement

कपिल देव ने उठाए सवाल, कहा- अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करेंगे तो हम उन्हें ऑलराउंडर कैसे कहेंगे?

इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था। कुछ विशेषज्ञों उनकी तुलना महान कपिल देव (Kapil Dev) से करते नहीं थक रहे थे, लेकिन इस पर खुद 1983 वर्ल्ड कप

IANS News
By IANS News November 26, 2021 • 20:38 PM
If Hardik Pandya is not bowling how can he be called an all-rounder, asks Kapil Dev
If Hardik Pandya is not bowling how can he be called an all-rounder, asks Kapil Dev (Image Source: Google)
Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था। कुछ विशेषज्ञों उनकी तुलना महान कपिल देव (Kapil Dev) से करते नहीं थक रहे थे, लेकिन इस पर खुद 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल ने हार्दिक की गेंदबाजी क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वह गेंदबाजी नहीं करेंगे तो हम उन्हें ऑल राउंडर कैसे कहेंगे? 

एक ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने जवाब दिया, "उन्हें ऑलराउंडर माने जाने के लिए दोनों काम करने होंगे। वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो क्या हम उन्हें ऑलराउंडर कह सकते हैं? वह चोट से ठीक हो चुके हैं, अब वह गेंदबाजी करेंगे।"

Trending


कपिल ने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को अपना पसंदीदा ऑलराउंडर बताया।

उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा कि अश्विन और जडेजा दोनों बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मैं इन दिनों सिर्फ क्रिकेट को देखकर आनंद लेता हूं। मैं आपके दृष्टिकोण से नहीं देखता। मेरा काम खेल का आनंद लेना है।"

कपिल ने कहा कि भारतीय टीम के कोच होने के नाते राहुल द्रविड़ को बतौर खिलाड़ी जितनी सफलता मिली है, उससे कहीं ज्यादा सफलता कोचिंग में मिलेगी। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement