अगर भारत-इंग्लैंड का महिला टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच हुआ रद्द,तो ये टीम पहुंचेगी फाइनल में
5 मार्च,नई दिल्ली।भारत और इंग्लैंड के बीच सिड़नी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार (5 मार्च) में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबले की शुरूआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे होनी थी। लेकिन बारिश...
5 मार्च,नई दिल्ली।भारत और इंग्लैंड के बीच सिड़नी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार (5 मार्च) में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबले की शुरूआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे होनी थी। लेकिन बारिश के कारण मुकाबला समय पर शुरू नहीं हुआ है।
भारतीय समय के अनुसार अगर 11 बजकर 6 मिनट तक टॉस हो जाता है औऱ 11.21 तक मैच शुरू हो जाता है तो 10 ओवर का मैच हो सकता है।
Trending
लेकिन अगर बारिश नहीं रूकी तो मुकाबला रद्द होगा, क्योंकि आईसीसी ने सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में भारतीय महिला फाइनल में जगह बना लेगी। क्योंकि उसने लीग राउंड में अपने सभी 4 मैच जी थे। जबकि इंग्लैंड ने अपना एक लीग मैच हारा है।
बता दें कि यह पहली बार होगा जब भारत महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचेगा।
The higher ranked team in the league phase goes through. India will make it to the first #WT20WC finals. https://t.co/2Z7wrmANcF
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 5, 2020