24 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2016 के प्लेऑफ मुकाबले का पहला मैच गुजरात लायंस और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेंगलुरु में आज खेला जाएगा। क्रिकेट प्रशंसकों की माने तो विराट कोहली की टीम आईपीएल 2016 का खिताब जीतने वाली है यहां तक की कई क्रिकेट पंडित ये मान चुके हैं कि कोहली की टीम को रोकना अब मुश्किल ही नहीं नामूमकिन है।
लेकिन सिर्फ कयास के सहारे इस मूकाम पर पहुंचना बईमानी होगी इसलिए हम एक ऐसा रोचक तथ्य आपको बता रहे हैं जिससे आपको यकिन हो जाएगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2016 का खिताब अपने नाम करने में सफल हो सकती है।
आईपीएल 2016 के पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो गुजरात लायंस 18 पॉइंट्स प्राप्त कर नंबर एक पर मौजूद है तो वहीं दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 16 पॉइंट्स के साथ है। एक रोचक तथ्य के मूताबिक पिछले पांच सालों के आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम जो पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर थी वो टीम आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही है।