आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 36वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने अपने आपको टूर्नामेंट में अभी तक जिंदा रखा है। हालांकि, हर पाकिस्तानी की निगाह इस समय भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मुकाबले पर है क्योंकि अगर जिम्बाब्वे ने भारत को हरा दिया और वहां से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को एक अच्छे अंतर से हरा दिया तो पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा और भारत बाहर हो जाएगा।
इसीलिए आने वाले 48 घंटे भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं। हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट की वजह से वो एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं।
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए सेहर शिनवारी ने लिखा, 'अगर जिम्बाब्वे की टीम करिश्मा दिखाती है और अगले मैच में भारत को हरा देती है तो मैं किसी जिम्बाब्वे के लड़के से ही शादी करूंगी।’
I'll marry a Zimbabwean guy, if their team miraculously beats India in next match
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2022