पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 7वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही मोहम्मद रिजवान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कायम है। मुल्तान के लिए इस मैच में मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद हीरो बनकर सामने आए।
रिजवान ने बल्ले से 59 गेंदों में 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली जबकि इफ्तिखार ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त हिटिंग करते हुए सिर्फ 11 गेंदों में 34 रनों की आतिशी पारी खेली। इफ्तिखार ने रनचेज़ के 19वें ओवर में ही 24 रन लूटकर मैच खत्म कर दिया। 167 रनों का पीछा करते हुए मुल्तान की टीम को आखिरी दो ओवरों में 21 रन चाहिए थे और इफ्तिखार अहमद के सामने 19वें ओवर में जमान खान थे।
ज़मान खान आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस मैच में उनकी इफ्तिखार के सामने एक ना चली। इस 19वें ओवर में इफ्तिखार ने ज़मान खान की ऐसी पिटाई की जिसे शायद ही वो कभी भूल पाएंगे। इफ्तिखार ने 19वें ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर 24 रन बनाकर अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी।