Advertisement

VIDEO: PSL में आई इफ्तिखार की सुनामी, ज़मान खान की ऐसी पिटाई किसी ने नहीं की होगी

मुल्तान सुल्तांस के सीनियर बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद ने पीएसएल 2024 के 7वें मुकाबले में बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि कप्तान मोहम्मद रिजवान भी खुश हो गए।

Advertisement
VIDEO: PSL में आई इफ्तिखार की सुनामी, ज़मान खान की ऐसी पिटाई किसी ने नहीं की होगी
VIDEO: PSL में आई इफ्तिखार की सुनामी, ज़मान खान की ऐसी पिटाई किसी ने नहीं की होगी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 22, 2024 • 12:09 PM

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 7वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही मोहम्मद रिजवान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कायम है। मुल्तान के लिए इस मैच में मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद हीरो बनकर सामने आए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 22, 2024 • 12:09 PM

रिजवान ने बल्ले से 59 गेंदों में 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली जबकि इफ्तिखार ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त हिटिंग करते हुए सिर्फ 11 गेंदों में 34 रनों की आतिशी पारी खेली। इफ्तिखार ने रनचेज़ के 19वें ओवर में ही 24 रन लूटकर मैच खत्म कर दिया। 167 रनों का पीछा करते हुए मुल्तान की टीम को आखिरी दो ओवरों में 21 रन चाहिए थे और इफ्तिखार अहमद के सामने 19वें ओवर में जमान खान थे।

Trending

ज़मान खान आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस मैच में उनकी इफ्तिखार के सामने एक ना चली। इस 19वें ओवर में इफ्तिखार ने ज़मान खान की ऐसी पिटाई की जिसे शायद ही वो कभी भूल पाएंगे। इफ्तिखार ने 19वें ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर 24 रन बनाकर अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी।

ज़मान खान ने इफ्तिखार के सामने हर गेंद ट्राई की लेकिन इफ्तिखार कहां रुकने वाले थे उन्होंने इस ओवर में 2 छक्के और 3 चौके लगाकर कुल 24 रन लूट लिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। इफ्तिखार की हिटिंग देखकर डगआउट में बैठे कप्तान मोहम्मद रिजवान भी खुश दिखे। इफ्तिखार की इस तूफानी बल्लेबाजी की झलक आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, इस जीत के साथ, मुल्तान सुल्तांस ने अब तक सभी तीन मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। दूसरी ओर, कलंदर्स ने तीन में से तीन हारे हैं, जिसके परिणामस्वरूप वो अंक तालिका में बाबर आजम के नेतृत्व वाली पेशावर जाल्मी से ऊपर पांचवें स्थान पर हैं।

Advertisement

Advertisement