'सिर्फ एक खराब ओवर से मेरा भरोसा तुम पर से कम नहीं होगा, सचिन की एक सलाह ने इरफान को बना दिया मैच विनर
इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रन से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इस मैच में भारत के ऑलराउंडर...
इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रन से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।
इस मैच में भारत के ऑलराउंडर इरफान पठान भी चर्चा का विषय रहे जिनके पहले ओवर में ही वेस्टइंडीज के ओपनर्स ने 18 रन लूट लिए और इस ओवर के बाद इंडिया लेजेंड्स के गेंदबाज अपनी लाइन और लैंथ से भटके हुए नजर आए।
Trending
हालांकि, इस मैच के अंतिम कुछ ओवरों में पठान ने अपनी गेंदबाजी से इंडिया लेजेंड्स की वापसी भी कराई। जैसे ही पठान ने अपने पहले ओवर में 18 रन लूटाए उसके बाद उनका आत्मविश्वास टूटता हुआ नजर आया लेकिन सचिन तेंदुलकर की एक सलाह ने इरफान को मैच में वापस आने की हिम्मत दी।
इस मैच के बाद इरफान ने ट्वीट करके बताया कि उनके खराब गए पहले ओवर के बाद सचिन ने उनसे कहा था कि एक खराब ओवर से मेरा विश्वास तुम पर से कम नहीं होगा। वो टीम के लिए मैच अभी भी जीत सकते हैं और सचिन की इस सलाह ने इरफान के आत्मविश्वास को इतना बढ़ा दिया कि उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाकर खेल रहे ड्वेन स्मिथ का विकेट लेकर इंडिया लेजेंड्स की मैच में वापसी कराई और इसी के चलते टीम मैच जीतने में भी सफल रही।
“I won’t lose faith in just one bad over” and you will win it for us said @sachin_rt paaji after the worst first over I ever bowled. Great win guys
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 17, 2021