पाकिस्तानी क्रिकेटर बोर्ड हो या फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर, आजकल ये किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। अब अनुभवी पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। शनिवार को अबू धाबी टी-10 लीग में सैम्प आर्मी और यूपी नवाब के बीच खेले गए मैच में फील्ड सेटिंग के वक्त इमाद ने ऑन कैमरा गाली दे दी और उनका ये वीडियो वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में वसीम को ये कहते हुए सुना गया, 'तेरा दिमाग खराब है, ब******द पोल पर मार देगा।'
Imad Wasim Said : Ben Strokes pic.twitter.com/5TpzL4PaHx
— (@itx_me_muneeb) November 23, 2024
ये लम्हा तब देखने को मिला जब वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ पारी के दसवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए और उस समय यूपी नवाब की टीम को अंतिम दो गेंदों पर आठ रन चाहिए थे। गेंदबाज आमिर हमजा थे, जिन्होंने नजीबुल्लाह जादरान और आंद्रे फ्लेचर को आउट करके अपनी टीम की जीत की उम्मीदें बढ़ा दी थीं।