पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए। इमाम 18 गेंद में 1 चौके की मदद से सिर्फ 9 रन ही बना पाए और पारी के पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे।
इस मुकाबले में इमाम को बुमराह की कोहनी की पट्टियां हटवाना भारी पढ़ गया। बुमराह द्वारा डाले गए पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद के बाद इमाम ने अंपायर से बुमराह की कोहनी की पट्टियों से खुद को हो रही परेशानी की शिकायत की। जिसके बाद बुमराह को कोहली से पट्टियां उतारकर अंपायर को सौंपनी पड़ी ।
बता दें कि साल 1993 में वेस्टइंडीज औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में डीन जोन्स ने अंपायर से शिकायत कर कर्टली एम्ब्रोस के कलाई पर पहना हुआ बैंड हटवाया था। जिसके बाद उस मैच में एम्ब्रोस ने 5 विकेट लिए थे।
Boom boom
— Md Nayab (@MdNayab175862) September 11, 2023
A wicket maiden #Bumrah#INDvPAK pic.twitter.com/bpPOCjX411