भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया एकादश को 219 रनों पर समेटा
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया एकादश टीम को चायकाल के बाद 219 रनों पर समेट दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान
नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.) । भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया एकादश टीम को चायकाल के बाद 219 रनों पर समेट दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए थे।
भारत ने सधी शुरुआत की लेकिन शिखर धवन (10) जोश लालोर की गेंद पर कॉटएंडबोल्ड हो गए। इसके बाद मुरली विजय (32) और चेतेश्वर पुजारा (13) ने दूसरे विकेट के लिए 9.4 ओवर में 34 रनों की साझेदारी कर टीम को दिन का खेल खत्म होने तक और कोई झटका नहीं लगने दिया।
Trending
आज से एडिलेड में खेले जा रहे पहले अभ्यास मैच के शुरुआती दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की शुरुआत दिलाई और डेढ़ सौ रन के पार पहुंचने से पहले मेजबान टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।
हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और टीम को 200 के पार पहुंचा ही दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक समय 9 विकेट 167 रन था और भारत को अंतिम जोड़ी तोड़ने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। 10वें विकेट के लिए हैरी कोन्वे और हैरी नेल्सन ने 52 रनों की साझेदारी की, इस जोड़ी को करन शर्मा ने तोड़ा।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने 3 विकेट झटके। जबकि मोहम्मद शमी, करन शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 आर अश्विन को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने मैथ्यू शॉर्ट को खाता खोले बगैर ही आउट करा दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई। वरुण आरोन ने 21वें ओवर में 3 गेंदों के अंदर 2 विकेट झटककर कंगारुओं को परेशान कर दिया। ओपनर रेयान कार्टर्स ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। उन्हें अश्विन ने रिदिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया।
भारतीय टीम की ओर से विकेटकीपिंग कर रहे रिदिमान साहा के लिए भी आज का दिन बेहद शानदार रहा क्योंकि 7 में से 5 बल्लेबाजों को कैच आउट कराया। गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को दो 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेलने हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील