नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.) । भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया एकादश टीम को चायकाल के बाद 219 रनों पर समेट दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए थे।
भारत ने सधी शुरुआत की लेकिन शिखर धवन (10) जोश लालोर की गेंद पर कॉटएंडबोल्ड हो गए। इसके बाद मुरली विजय (32) और चेतेश्वर पुजारा (13) ने दूसरे विकेट के लिए 9.4 ओवर में 34 रनों की साझेदारी कर टीम को दिन का खेल खत्म होने तक और कोई झटका नहीं लगने दिया।
आज से एडिलेड में खेले जा रहे पहले अभ्यास मैच के शुरुआती दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की शुरुआत दिलाई और डेढ़ सौ रन के पार पहुंचने से पहले मेजबान टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।
हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और टीम को 200 के पार पहुंचा ही दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक समय 9 विकेट 167 रन था और भारत को अंतिम जोड़ी तोड़ने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। 10वें विकेट के लिए हैरी कोन्वे और हैरी नेल्सन ने 52 रनों की साझेदारी की, इस जोड़ी को करन शर्मा ने तोड़ा।