Advertisement

इमरान ने तीसरी शादी की खबरों को अफवाह बताया

इस्लामाबाद, 12 जुलाई | पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और राजनेता इमरान खान ने मंगलवार को अपनी तीसरी शादी की खबरों को निराधार बताया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान ने ट्वीट कर सभी खबरों का खंडन किया। इमरान ने

Advertisement
इमरान ने तीसरी शादी की खबरों को अफवाह बताया
इमरान ने तीसरी शादी की खबरों को अफवाह बताया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 12, 2016 • 07:42 PM

इस्लामाबाद, 12 जुलाई | पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और राजनेता इमरान खान ने मंगलवार को अपनी तीसरी शादी की खबरों को निराधार बताया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान ने ट्वीट कर सभी खबरों का खंडन किया।

इमरान ने ट्वीट किया, "मैंने शादी नहीं की है। मैं जब करूंगा, तो सार्वजनिक रूप से इसका जश्न मनाऊंगा।"

समाचार चैनल 'जियो न्यूज' की मंगलवार की एक रपट के अनुसार, इमरान ने अभी शादी करने के बारे में नहीं सोचा है। रपटों से पता चला था कि इमरान की होने वाली पत्नी का नाम मरयम बताया जा रहा था, जो दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी की आधात्यमिक गुरु बुशरा की बहन हैं।

इमरान की पहली पत्नी पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं। उनसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी के दो बेटे हैं। इसके बाद इमरान ने 42 वर्षीया रेहम खान से पिछले साल जनवरी में शादी की थी और उसी साल अक्टूबर में दोनों का तलाक हो गया।

पीटीआई के प्रवक्ता नईम उल हक ने कहा कि इमरान की तीसरी शादी को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहें सरासर झूठी हैं। वह इंग्लैंड में अपने बेटों के साथ समय बिता रहे हैं और रविवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 12, 2016 • 07:42 PM

इमरान के ट्विट को यहां पढ़ें►

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement