Advertisement

उस्मान ख्वाजा की वापसी, शॉन मार्श बाहर

मेलबर्न, 25 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है। टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चोट से उबर कर

Advertisement
उस्मान ख्वाजा की वापसी, शॉन मार्श बाहर
उस्मान ख्वाजा की वापसी, शॉन मार्श बाहर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 25, 2015 • 08:15 PM

मेलबर्न, 25 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है। टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चोट से उबर कर टीम में लौटे हैं जबकि पहले मैच में शतक जमाने वाले शॉन मार्श को टीम से बाहर कर दिया गया है। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में टीम की घोषणा की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 25, 2015 • 08:15 PM

दूसरे टेस्ट में स्मिथ नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे जबकि वापसी कर रहे ख्वाजा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। आस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजी आक्रमण में भी कोई बदलाव नहीं किया है। स्मिथ ने कहा कि ऊपरी क्रम में स्थिरता देने के लिए हमें मार्श को बाहर करना पड़ा

Trending

उन्होंने सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्‍स के बारे में कहा, "यह बड़ा फैसला था। जोए काफी अच्छा खेलते आ रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में शतक भी लगाए हैं। वह वार्नर के साथ अच्छी शुरुआत कर रहे हैं जो टीम के लिए बहुत जरूरी है। " उन्होंने मार्श के बारे में कहा, "बैठक के दौरान मार्श के बारे में काफी चर्चा हुई लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement