ZIM T20I Tri-Series, SA vs NZ Highlights: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पांचवें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रोंदा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 134/8 तक ही पहुंच सका, जहां रेजा हेंड्रिक्स ने 41 रन बनाए। मिचेल सैंटनर (2/26) और मिल्ने-डफी की गेंदबाज़ी ने अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को रोक दिया। जवाब में टिम सेफर्ट के नाबाद 66 रनों की पारी से कीवी टीम ने 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल से पहले अफ्रीकी टीम पर दबाव बना दिया।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मंगलवार, 22 जुलाई को खेले गए ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 के पांचवें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर इस सीरीज में दूसरी बार मात दी और फाइनल से पहले अपनी बढ़त और मानसिक बढ़त दोनों मजबूत कर ली।
Three Wins on the trot for New Zealand in the Zimbabwe Tri-Nation Series pic.twitter.com/pORS25TyiS
mdash CRICKETNMORE (cricketnmore) July 22, 2025
साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रैसी वैन डेर डूसन(14) को एडम मिल्ने ने जल्दी आउट कर दिया। रेजा हेंड्रिक्स (41 रन) ने कुछ देर टिककर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। बेबी एबी(डेवाल्ड ब्रेविस) 13 रन और रूबिन हरमन की 10 रन की पारियां बड़ी पारी में नहीं बदल पाईं। अंत में जॉर्ज लिंडे ने 15 गेंदों में 23 रन बनाकर स्कोर को 134/8 तक पहुंचाया। न्यूज़ीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर (2/26), एडम मिल्ने और जैकब डफी ने 2-2 विकेट झटके।