Washington Sundar Joins Hampshire: टीम इंडिया के युवा ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इन दिनों एशिया कप 2025 स्क्वाड में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल हैं। हालांकि, वह यूएई नहीं गए हैं और जरूरत पड़ने पर टीम से जुड़ेंगे। इस बीच उन्होंने इंग्लैंड की एक काउंटी टीम के साथ करार किया है। अब फैंस उन्हें लंबे अरसे बाद फिर से काउंटी क्रिकेट में खेलते देखने वाले हैं।
भारत के युवा ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने एशिया कप 2025 के बीच में ही इंग्लैंड का रुख कर लिया है। 25 वर्षीय सुंदर को हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने अपनी टीम में शामिल किया है। क्लब ने गुरुवार (11 सितंबर) को इसकी आधिकारिक घोषणा की।
A signing we are certain of
— Hampshire Cricket (hantscricket) September 11, 2025
Welcome, Washi
Indian all-rounder Washington Sundar will join the Rose and Crown for our final two countychamp matches
https://t.co/vJL4yvFDQG pic.twitter.com/7sUIUhNgqT
सुंदर भारत के एशिया कप 2025 स्क्वाड में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी चुने गए हैं। चूंकि रिजर्व प्लेयर्स को यूएई नहीं भेजा गया है, ऐसे में सुंदर ने इस दौरान काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया। वो हैम्पशायर के लिए काउंटी चैम्पियनशिप के आखिरी दो राउंड मैच खेलेंगे। टीम का मुकाबला 15-18 सितंबर को समरसेट से और फिर 24-27 सितंबर को सरे से होगा।