Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान ने तीसरे एक दिवसीय में न्यूजीलैंड को 147 रनों से हराया, श्रृंखला में 2-1 की बढ़त

पाकिस्तान ने तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 147 रन से हराकर पांच

Advertisement
pakistan vs newzealand
pakistan vs newzealand ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 08:50 PM

स्रोत: HS-Delhi      तारीख: 15 Dec 2014 13:53:56
शारजाह/नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.) । पाकिस्तान ने तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 147 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढत बना ली है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर सात विकेट पर 364 रन बनाया। जवाब में कीवी टीम 38.2 ओवर में 217 रन पर आउट हो गई।

पाकिस्तान की जीत के नायक रहे सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद और और शाहिद अफरीदी। शहजाद ने 120 गेंद में 113 रन बनाये जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल है। वहीं, अफरीदी ने 25 गेंदों पर 55 रन बनाये, जिनमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे।
यह न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। उसने 2002 में न्यूजीलैंड को कराची में 153 रन से हराया था। इस साल खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बना चुके शहजाद ने मोहम्मद हफीज के साथ 63 रन की साझेदारी की। हफीज ने 26 गेंद में 33 रन बनाये। इसके बाद उन्होंने दूसरे विकेट के लिये यूनिस खान (35) के साथ 70 और तीसरे विकेट के लिये असद शफीक (33) के साथ 77 रन जोड़े। शहजाद 37वें ओवर में तेज गेंदबाज मैट हेनरी का शिकार हुए जिसने अगली गेंद पर शफीक को भी आउट किया।

कार्यवाहक कप्तान अफरीदी और हैरिस सोहेल ने पांचवें विकेट के लिये सिर्फ 45 गेंद में 89 रन जोड़े। अफरीदी ने 25 गेंद खेलकर 55 रन की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये। पाकिस्तान ने आखिरी दस ओवरों में 125 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिये कप्तान केन विलियमसन (46) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। अफरीदी ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि हारिस सोहेल को भी तीन विकेट मिले। वहीं मोहम्मद इरफान को दो विकेट मिले।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 08:50 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement