IND V AUS: ऋषभ पंत ने खोले दिल के राज, इस वजह से बना पाए 73 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक
IND V AUS 2020: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिंसबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम की एक बड़ी चिंता दूर हो गई है। दूसरे प्रैक्टिस मैच के दौरान विकेटकीपर
IND V AUS 2020: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिंसबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम की एक बड़ी चिंता दूर हो गई है। दूसरे प्रैक्टिस मैच के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 73 गेंदों पर शतक लगाकर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान पंत ने 6 छक्के लगाए थे।
पंत ने इस विस्फोटक पारी के बाद कहा था कि, 'मुझे बहुत अच्छी प्रैक्टिस मिल गई है। अंडर द लाइट्स खेलना हमेशा दिक्कतों से भरा हुआ होता है क्योंकि कभी-कभी अचानक से गेंद स्विंग होना शुरू हो जाती है। जब मैं खेल रहा था तब हनुमा विहारी मेरे पास आए और बोले की यहां पर शतक हो सकता है। ट्राई करना चाहिए या फिर कल बैटिंग करके आराम से बना लेना।'
Trending
पंत ने आगे कहा, 'विहारी की बात सुनकर मैंने कहा कोशिश करता हूं अगर हो जाएगा तब ठीक है। फिर फ्लो-फ्लो में वो डालते गए और मैं मारता गया। उस वक्त मेरे दिमाग में यही था कि जितना ज्यादा वक्त ले सकूं उतना टाइम लूं। मुझे एक अच्छी पारी मिली। मेरे लिए यह मेरे विश्वास को बढ़ाने वाली पारी है।'
INTERVIEW: "Thishas been a confidence booster for me."
— BCCI (@BCCI) December 14, 2020
Watch @RishabhPant17 reflect on his & #TeamIndia's performance in the pink-ball tour game against Australia A - by @Moulinparikh
Full interviewhttps://t.co/kwfLCMuHDp pic.twitter.com/Owme4y1qhx
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम चोटो से परेशान नजर आ रही है क्योंकि उसके कई खिलाड़ी चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। वहीं भारतीय टीम का मनोबल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीतकर काफी बढ़ा होगा।