मोहाली टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में बल्लेबाज़ों के दमखम के बाद भारतीय फैंस को गेंदबाज़ों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी और सबसे ज्यादा उम्मीद थी 43 महीने बाद वापसी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव से, लेकिन उनके पहले ही ओवर में उनकी जमकर कुटाई हुई और दबाव भारतीय टीम पर आ गया।
दरअसल, हुआ ये कि आरोन फिंच के साथ ओपनिंग करने के लिए ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन आए थे और ग्रीन को भारतीय पारी की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगे थे ऐसे में वो भी मन बनाकर उतरे थे कि सामने जो भी गेंदबाज़ आया वो भी कोई रहम और लिहाज़ नहीं करेंगे।
ऐसे में कंगारुओं की पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर करने आए उमेश याद के सामने कैमरुन ग्रीन थे। ग्रीन ने उमेश की पहली गेंद पर ही चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। इसके बाद वो पहली चार गेंदों तक तो सिर्फ चौकों मे ही डील करते हुए दिखे। चार गेंदों में चार चौके खाने के बाद उमेश यादव का चेहरा लटक चुका था और ऐसा लग रहा था कि उमेश यादव लगातार 6 चौके भी खा ही लेंगे।