एरॉन फिंच ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में कनकशन को लेकर उपजे विवाद को यह कहते हुए शांत कर दिया है कि 'डॉक्टरों की बात को चुनौती नहीं दी जा सकती।' मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की गेंद रवींद्र जडेजा के बल्ले का किनारा ले कर उनके हेलमेट में लग गई थी। इसके चलते भारत ने कनकशन नियम का इस्तेमाल किया और यजुवेंद्र चहल को जडेजा की जगह गेंदबाजी करवाई।
चहल ने तीन विकेट ले आस्ट्रेलिया की 11 रनों की हार में अहम भूमिका निभाई। कनकशन से आस्ट्रेलियाई टीम निराश दिख रही थी। दूसरी पारी की शुरुआत से पहले आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान फिंच रैफरी डेविड बून से बात करते हुए निराश थे।
एक कारण यह था कि हेलमेट पर गेंद लगने से पहले जडेजा की मांसपेशियों में खिंचाव था और उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी इसके लिए उन्होंने ब्रेक भी लिया था।