Advertisement

टीम इंडिया से करारी शिकस्त के बाद पहली बार बोले डेविड वॉर्नर, कहा- हम जो कर सकते थे हमने किया लेकिन....

भारत ने गाबा में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 32 सालों बाद ऐसा हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम...

Advertisement
Cricket Image for टीम इंडिया से करारी शिकस्त के बाद पहली बार बोले डेविड वॉर्नर
Cricket Image for टीम इंडिया से करारी शिकस्त के बाद पहली बार बोले डेविड वॉर्नर (Image Credit : Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 20, 2021 • 04:36 PM

भारत ने गाबा में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 32 सालों बाद ऐसा हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्रिसबेन के मैदान पर कोई टेस्ट मैच हारी। हालांकि, इस ऐतिहासिक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 20, 2021 • 04:36 PM

वॉर्नर ने हार के बाद पहली बार इंस्टाग्राम के जरिए टीम इंडिया की तारीफ की। उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पहली तस्वीर इस तरह शुरू हुई और दूसरी तस्वीर इस तरह खत्म हुई ! ये परिणाम हमारे मुताबिक नहीं रहा, लेकिन यहां टीम इंडिया को क्रेडिट देना होगा। सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया।’

Trending

व़ॉर्नर ने आगे लिखा, ‘इस दौरे से टीम इंडिया के लिए कुछ बेहतरीन कहानियां निकल कर आई हैं। हमारे लिए, हमने कड़ी टक्कर दी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन भारत ने हमें आउटप्लेड कर दिया। मैन ऑफ द सीरीज पैट कमिंस ने शानदार प्रदर्शन किया। यही कारण है कि हम टेस्ट क्रिकेट के खेल से प्यार करते हैं, यह बहुत कठिन है और मानसिक रूप से बहुत मजबूती भी मांगता है। अब हमारे सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती है और टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में बने रहने के लिए हमें यहां जीतने की जरूरत है।’

भारत की जीत के बाद टीम इंडिया को देश विदेश से बधाईयां मिल रही हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद भारत के सामने अब इंग्लैंड की चुनौती है और दोनों टीमों के बीच यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जानी है।

Advertisement

Advertisement