India vs Australia Dream11 Prediction, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार, 04 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 02:30 बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप ट्रेविस हेड को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ बल्लेबाज़ अपने देश के लिए अब तक 72 ODI मैचों में 44 की औसत से 2728 रन ठोक चुका है। गौरतलब है कि टीम इंडिया के खिलाफ भी ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड कमाल का रहा है और उन्होंने 9 वनडे मैच खेलकर लगभग 43 की औसत से 345 रन बनाए हैं। वो विकेट चटकाकर भी आपको पॉइंट्स जीता सकते हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप अक्षर पटेल या हार्दिक पांड्या का चुनाव कर सकते हो।
IND vs AUS ICC Champion Trophy 2025: मैच से जुड़ी जानकारी