भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबेरा के मैदान पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हरा दिया। भारत द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरू से ही फंसी हुई नजर आई और टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर महज 150 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे कप्तान एरॉन फिंच जिन्होंने 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उनके ओपनर डार्सी शार्ट ने 34 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज इनका साथ नहीं निभा पाया।
मैच में भारत के लिए हर गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बांधकर रखा। भारत की तरफ से टी नटराजन और युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने अपने-अपने खाते में 3-3 विकेट अर्जित किए। इसके अलावा दीपक चाहर के खाते में भी एक विकेट आया।