IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में कौन लेगा डेविड वॉर्नर की जगह, कोच जस्टिन लैंगर ने किया बड़ा खुलासा
भारत के खिलाफ सिडनी के मैदान पर हुए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को फील्डिंग एक दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद वो मैदान के बाहर चले गए। अब ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट के लिए सबसे
भारत के खिलाफ सिडनी के मैदान पर हुए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को फील्डिंग एक दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद वो मैदान के बाहर चले गए।
अब ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज में ओपनिंग कौन करेगा। इस राज पर से पर्दा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि टेस्ट मैचों में जो भी बल्लेबाज 'ऑस्ट्रेलिया ए' के लिए भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करेगा वो आगामी टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर डेविड वॉर्नर की जगह पहली पसंद होगा।
Trending
अभी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज वॉर्नर के विकल्प को लेकर अलग-अलग राय दे रहे है। किसी का कहना है कि वॉर्नर की गैरमौजूदगी में जो बर्न्स को ओपनिंग करवाना चाहिए और कुछ चाहते है कि युवा विलियम पुकोवोस्की को डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग करने का मौका मिलना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत ए के खिलाफ 6 दिसंबर को भिड़ेगी तथा भारत की सीनियर टीम के साथ 11 दिसंबर को दो-दो हाथ करेगी।
लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम ने वनडे सीरीज में जीत हासिल कर ली है और वो वॉर्नर को लेकर थोड़ा भी चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों को लेकर उनके पास ढेरों विकल्प है।